पाकुड़िया. कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस कीटनाशक का छिड़काव मंगलवार को राजपोखर पंचायत अंतर्गत मटियलघाटी, कालीडीह एवं गोद्रोशोल गांव से शुरू किया गया. इसका शुभारंभ पंचायत की मुखिया ललिता टुडू ने किया. केटीएस संजय मुर्मू ने बताया कि आइआरएस कीटनाशक के छिड़काव से कालाजार एवं मलेरिया रोग से बचने का कारगर उपाय है. इसे सभी घरों में छिड़काव करने से कालाजार एवं मलेरिया सहित अन्य वैक्टर जनित रोगों से बचा जा सकता है. लोगों से अपील की गयी कि वह अब अपने घरों के सभी कमरों में आवश्यक रूप से छिड़काव करवायें. स्वास्थ्य विभाग के टीम का सहयोग कर कालाजार मुक्त गांव बनाने में मदद करें. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

