9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस गैदरिंग में गीत-संगीत और नाटक की प्रस्तुति ने मोहा मन

पाकुड़ के बलिहारपुर स्थित मिशन मैदान में जिदातो इंटरमीडिएट कॉलेज, जिदातो बालिका उवि, जिदातो बालिका मवि और जिदातो किंडरगार्टन द्वारा सामूहिक क्रिसमस गैदरिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शिक्षकों ने नाटक मंचित किया। रेवरेंट रौशन हांसदा ने यीशु के जन्मदिन और उनके प्रेम एवं विश्वास के संदेश पर प्रकाश डाला, जीवन में उनके सिद्धांतों को अपनाने को सच्ची श्रद्धा बताया। युवाओं ने गीत और संगीत में उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्रिश्चियन समुदाय की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

प्रतिनिधि, पाकुड़. बलिहारपुर स्थित मिशन मैदान में सोमवार को जिदातो इंटरमीडिएट कॉलेज, जिदातो बालिका उवि, जिदातो बालिका मवि और जिदातो किंडरगार्टन द्वारा सामूहिक रूप से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और शिक्षकों ने सामूहिक नाटक का मंचन किया. रेवरेंट रौशन हांसदा ने यीशु के जन्मदिन के संदेश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु को याद करना ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अभ्यास है. उन्होंने प्रेम और विश्वास का संदेश दिया और कहा कि जीवन में उनके सिद्धांतों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धा है. युवाओं ने गीत और संगीत में उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel