18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडल कारा में बंदियों के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मंडल कारा में बंदियों के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: मंडल कारा में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत 20 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसका आयोजन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने जिला प्रशासन के सहयोग से किया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, आरसेटी निदेशक राजेश कुमार मिश्रा, मंडल कारा पाल दिलीप कुमार और वरिष्ठ संकाय सदस्य अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. प्रशिक्षण में बंदियों को अचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाने की विधियां सिखाई जाएंगी, ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें. उपायुक्त ने कहा कि यह प्रशिक्षण बंदियों को एक नई दिशा देगा और वे जेल से बाहर निकलकर सम्मानजनक जीवन जी पाएंगे. उन्होंने आरसेटी को जेल में कौशल विकास की गतिविधियां जारी रखने के निर्देश दिए. वरिष्ठ संकाय सदस्य अमित कुमार बर्धन ने बताया कि यह प्रशिक्षण बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. उन्होंने कहा कि जैसे पाकुड़ की महिलाएं और युवा स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बन रहे हैं, वैसे ही बंदी भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं. प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को विपणन, उद्यमिता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना, बैंकिंग और बीमा से जुड़ी उपयोगी जानकारियां भी दी जाएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel