प्रतिनिधि,पाकुड़. मेरा युवा भारत की ओर से बैंक कॉलोनी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ और फुटबॉल मैच शामिल थे. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, मेरा युवा भारत के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अनिल कुमार, तथा जिला खेल समन्वयक विवेक रजक ने संयुक्त रूप से किया. फुटबॉल मैच में नेहरू युवा क्लब अमरभिट्ठा, लिट्टीपाड़ा वर्सेस चांदनी क्लब असंजोला हिरणपुर, तथा चांदनी क्लब असंजोला हिरणपुर वर्सेस जीवन ज्योति पहाड़िया क्लब छोटा बॉस्को व अमड़ापाड़ा के बीच मुकाबले हुए. फाइनल मुकाबले में चांदनी क्लब असंजोला हिरणपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, जीवन ज्योति पहाड़िया क्लब छोटा बॉस्को अमड़ापाड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया. 400 मीटर दौड़ में संजय सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर बाबूजी बास्की और तीसरे स्थान पर साहेब बास्की रहे. मौके पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर नूर आलम, खुशबू पटवा, धनेश्वर कुमार साहा, जय राम सोरेन, चंदू पहाड़िया, चिकन पहाड़िया समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

