प्रतिनिधि, पाकुड़: रेलवे सुरक्षा बल ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया. आरपीएफ द्वारा स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामानों, बैग, वीआईपी बैग आदि की गहन जांच की गयी. साथ ही यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जेके साहा ने बताया कि ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. कहीं भी लावारिस वस्तु दिखने पर तुरंत जांच की जा रही है. यात्रियों को लावारिस वस्तु को नहीं छूने को कहा गया है, क्योंकि यह जान-माल के लिए खतरा बन सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को सूचना देने की अपील की गयी है. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है. हर आठ घंटे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है