स्वास्थ्य मंत्री महेशपुर में आयोजित इफ्तार पार्टी में हुए शामिल, कहा 17 मार्चफोटो संख्या-12 कैप्शन- इफ्तार पार्टी में शामिल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर गांव स्थित चावल गोदाम परिसर में सोमवार की शाम स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पहुंचे. वहीं पाकुड़ सीएस डॉ मंटू टेकरीवाल, सीओ संजय कुमार सिन्हा, सीएचसी प्रभारी सुनील किस्कू, एमओ फकरे आजम सहित कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी उपस्थित सभी रोजेदारों के साथ इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अभी रमजान का महीना चल रहा है. यह महीना प्यार और मोहब्बत का संदेश देने आता है. आज सभी रोजेदारों ने अपना रोजा खोला. इसके बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ की. उन्होंने कहा कि कहा कि आपसी भाईचारे को मजबूत रखिए यही सबसे बड़ा पूंजी है. कहा कि दिनों में गिरिडीह जिले के घोड़थंबा में 14 मार्च को जो घटना हुई है उसे लेकर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गिरिडीह पहुंचे और जिस तरीके से बातें कर रहें वो आग लगाने का काम कर रहे हैं. कहा कि रघुवर दास छतीसगढ़ से आकर यहां झारखंड में ललकार रहे हैं यह ठीक बात नहीं है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले के पुलिस से बात हुई है, उक्त मामले में कड़ी कार्रवाई हो. दो भाई की लड़ाई है आपस में संभाल लेगा, लेकिन यहां रघुवर दास गांव पहुंचकर लोगों को उकसाने का काम रह रहे हैं. इस तरह से कोई बड़ी घटना घट जाने और कोई अपना औलाद खो जाने से इसका जिम्मेवार कौन होगा?. मौके पर अफसर आजम, संतोष यादव, मुरसलिम शेख, निरजाउल रहमान, साहेब शेख, सलीम शेख, लाल शेख सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है