पाकुड़ नगर. सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में कालाजार सूचना प्रदाताओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का उद्देश्य जिले में कालाजार के प्रति जागरुकता बढ़ाना. वर्ष 2026 तक जिले को इस रोग से मुक्त करना था. डीसी ने कहा कि कालाजार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सामुदायिक भागीदारी और सतर्कता जरूरी है. उन्होंने कहा कि सूचना प्रदाता गांव-गांव जाकर लोगों को कालाजार के लक्षण, इलाज और रोकथाम के उपायों की जानकारी दें. कहा कि एक सप्ताह से अधिक बुखार होने की स्थिति में लोग बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं, जिससे समय पर इलाज संभव हो सके. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, कालाजार राज्य सलाहकार डॉ अंजुम इकबाल, डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ हासीब आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

