संवाददाता, पाकुड़. एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से शनिवार को मंडलकारा के बंदियों के लिए आयोजित 20 दिवसीय आचार, पापड़ और मसाला निर्माण प्रशिक्षण समापन हुआ. सफल बंदी प्रशिक्षुओं को उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जेलर दिलीप कुमार और वरिष्ठ संकाय आरसेटी के अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र दिया. उपायुक्त ने बंदियों से कहा कि स्थानीय आचार, पापड़ व मसाला की मांग शहरों में बहुत है. इसे व्यवसाय के रूप में शुरू करने से अच्छी आय प्राप्त होगी. कहा कि व्यक्ति की कार्यकुशलता बढ़ाने का एकमात्र उपाय प्रशिक्षण देना है. इसी दृष्टि से इस बंदियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अक्सर कई बंदी जीवन में किसी गलती के चलते जेल में पहुंच जाते हैं. ऐसे में उन्हें अपराध की दलदल से बचाने व नकारात्मक माहौल के प्रभाव से दूर करने के लिए उन्हें वोकेशनल कोर्स से जोड़ा जा रहा है. बंदी कारागार से बाहर जाने के बाद बेहतर जीवन जी सकें. उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में जेल में ब्लड डोनेशन कैंप, करियर काउंसलिंग एवं योगा कैम्प का भी आयोजन किया जायेगा. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद जेल से निकलने वाले बंदी अब बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे. कारागार में बंदियों को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में बहुत सारा कोर्स शुरू किया गया है. कहा कि इसी प्रकार रोजगार परक कोर्स आगे भी कारागार में जारी रखेंगे, ताकि प्रशिक्षण के बाद कारागार से बाहर जाकर नये जीवन की शुरुआत कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है