नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान कारा की समग्र सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों-बंदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, मुलाकात की व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन-पानी, शौचालय, एवं साफ-सफाई व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने जेल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुसार सभी कैदियों एवं बंदियों को गुणवत्तापूर्ण, ताजा और स्वच्छ भोजन, स्वच्छ पेयजल एवं पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने और परिजनों से मुलाकात की सुविधा को सुचारू रखने पर भी जोर दिया गया.
विधि-व्यवस्था को लेकर डीसी-एसपी ने की संयुक्त बैठक
डीसी मनीष कुमार एवं एसपी प्रभात कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिले की विधि-व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक हुई. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने भाग लिया. बैठक में डीसी एवं एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही आम जनता की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासनिक सतर्कता बनाए रखने पर बल दिया गया. डीसी ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्रीय भ्रमण और जनसंपर्क को प्राथमिकता देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है