प्रतिनिधि, पाकुड़. अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस ने गोलीकांड मामले में जामकणाली भुईयां टोला निवासी सुनील मुर्मू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से देसी रिवाल्वर भी बरामद किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ विजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को चिलगो निवासी रमेश मुर्मू ने आवेदन देकर बताया कि उनके नवनिर्मित आवास पर एक अपराधी जान मारने की नीयत से दो बार गोली चली, लेकिन गोली मिसफायर होने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई और अपराधी भाग गये. इसके आधार पर अमड़ापाड़ा थाने में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया, जिसने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने आपसी विवाद को लेकर घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, पप्पू कुमार, चंदन कुमार सिंह, बुद्धि लाल मुर्मू, सुरेश गोप, सूरजमल पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

