पाकुड़ नगर. जिले के छात्रों ने इस बार मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. 96.83 प्रतिशत सफलता दर के साथ पाकुड़ ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी मिसाल कायम की है. यह बातें उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया है. उन्होंने सभी छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, जन प्रतिनिधियों को इस सफलता के लिए बधाई दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश संथालिया आदि मौजूद रहे. इससे पूर्व सफल छात्रों के साथ केक काटकर अधिकारियों ने खुशियां मनायी. उपायुक्त ने बताया कि इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन का सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत है. प्रोजेक्ट परख के तहत मॉडल प्रश्नपत्र-सह-उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण, साप्ताहिक टेस्ट, प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन और कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं इसके प्रमुख कारण रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को वर्ग 10वीं व 12वीं के लगभग 45,000 छात्रों की साप्ताहिक जांच की गयी. बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों व शिक्षकों की बैठकें हुई, और 100 बीएड प्रशिक्षुओं की प्रतिनियुक्ति कर पढ़ाई में सहायता ली गई. इसके अलावा, शैक्षणिक भ्रमण, विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज आयोजित कर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा और मॉडल बुकलेट के जरिए छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव मिला, जिससे प्रदर्शन बेहतर हुआ. एसपी प्रभात कुमार ने सभी सफल छात्रों को भविष्य की परीक्षाओं में भी इसी जोश के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी. डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने छात्र-छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष कुमार ने कहा कि कभी पाकुड़ जिला शिक्षा में पिछड़ता था, लेकिन अब पूरे जिले में खुशी और गर्व का माहौल है. सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है