10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीपीएस में नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 का हुआ शुभारंभ

पाकुड़ नगर. दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में मंगलवार को नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हुई. इसे लेकर विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नव नामांकित एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया.

पाकुड़ नगर. दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ में मंगलवार को नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हुई. इसे लेकर विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नव नामांकित एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित किया. कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम और समय का सदुपयोग अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा वर्तमान में किये गये परिश्रम और खुले मन से देखे गये सपनों को साकार करने का प्रयास ही आपके भविष्य की दिशा तय करता है. प्रधानाध्यापक जेके शर्मा ने बच्चों को विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से अवगत कराया. शिक्षा को गंभीरता से लेने की प्रेरणा दी. सत्र के आरंभ पर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel