प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग पर सोनाजोड़ी के पास स्थित पुल के नीचे अनियंत्रित होकर एक बाइक गिर गयी. इससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्वापाड़ा नदिया निवासी शेखर कहार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे को गये. बताया गया कि हिरणपुर से पाकुड़ की ओर एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आ रहा था. सोनाजोड़ी पुल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गयी. मोटरसाइकिल पुल से लगभग 20 फीट नीचे जाकर गिरी. मोटरसाइकिल सवार के माथे पर गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद बाइक व मृत को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि एक बाइक सवार की मौत पुल के नीचे गिरने से हुई है. परिवार को सूचित किया गया है. परिवार वाले आ रहे हैं. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि सोनाजोड़ी के पास पाकुड़-दुमका मुख्य पथ पर स्थित पुल पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. वहीं पुल के साइड में एक अस्थाई ईंट की रेलिंग बनाई गई है जो सुरक्षा दृष्टिकोण से नाकाफी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

