पाकुड़ नगर. राष्ट्रीय पथ निर्माण परियोजना एनएच-333ए अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से संबंधित रैयतों के लंबित मुआवजा भुगतान को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. बैठक में जिला भू-अर्जन कार्यालय के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. बैठक में उपायुक्त ने शिमलोंग-धरमपुर मोड़ पथ निर्माण में आने वाले तीन मौजा का 3डी प्रकाशन छह जून तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही शेष चार मौजों का 3डी प्रकाशन की घोषणा का प्रस्ताव एनएच डिवीजन देवघर को भेजने को कहा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को 9.5 करोड़ रुपये भुगतान के लिए वाउचर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर को शीघ्र भेजने का निर्देश दिया, ताकि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके. हिरणपुर अंचल के देवपुर एवं हिरणपुर खास तथा लिट्टीपाड़ा अंचल के करियोडीह एवं रोडगो मौजा के रैयतों से बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए गए. शहरकोल-प्यादापुर बायपास पथ के चार मौजों में नोटिस निर्गत करने और अधिक से अधिक रैयतों को मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही गयी. इसी प्रकार छोटा मोहनपुर, टेसो हटिया रामपुर और एनएच-333ए परियोजना के तहत संबंधित अन्य मौजों के खेसरा सत्यापन कार्य को शीघ्र पूरा कर भू-अर्जन कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, सीओ भागीरथ महतो, देवेंद्र प्रसाद सिंह, जगजीत कुमार भद्र, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है