19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माय भारत पोर्टल पर सेवा से सीखें कार्यक्रम का होगा आयोजन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी सेवा से सीखें कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी होगी.

पाकुड़. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी सेवा से सीखें कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी होगी. इसे लेकर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बुधवार को बैठक हुई. बैठक में मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी शुभम चंद्रन, स्वास्थ्य विभाग से डॉ अमित कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद रहे. बैठक में सभी स्टेकहोल्डरों को अपने विभागों को माय भारत पोर्टल पर ऑन बोर्ड करते हुए पद सृजित करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गये. बताया गया कि नेहरू युवा केंद्र माय भारत पोर्टल पर सेवा से सीखें कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला व पुलिस प्रशासन, साइबर सिक्योरिटी में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी है. नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी शुभम चंद्र ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आह्वान पर नेहरू युवा केंद्र की ओर माय भारत पोर्टल पर सेवा से सीखे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर सभी स्टेकहोल्डर को अपने-अपने विभागों को माय भारत पोर्टल पर ऑन बोर्ड करते हुए पद सृजित करना है. इसके बाद युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इसे युवाओं को आने वाले समय में फायदा होगा. युवाओं में कार्य कुशलता आयेगी. मौके पर एपीए अनिल कुमार, स्वयंसेवक नूर आलम अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel