महेशपुर. शहरग्राम गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक ट्रक खलासी की गिट्टी लदा वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना निवासी अब्दुल बारीक (21) अपने ट्रक से दूसरे ट्रक में चिप्स लोड कर रहा था. इसी दौरान दूसरा ट्रक साइड लगाने के क्रम में खलासी दोनों ट्रकों के बीच फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद ट्रक चालक व स्थानीय लोगों ने घायल उपचालक को तत्काल इलाज के लिए सोनाजोड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस ने सोनाजोड़ी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

