पाकुड़ नगर. झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 16वीं पुण्यतिथि मंगलवार को झामुमो जिला कार्यालय, धनुषपूजा में सम्मान के साथ मनाई गयी. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने स्व. दुर्गा सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ थे. उन्होंने राज्य के गठन और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा संघर्ष किये. वे गरीबों, वंचितों और युवाओं के सच्चे हितैषी थे. दुर्गा सोरेन का जीवन सादगी, संघर्ष और सेवा का प्रतीक था. उनके कार्य और आदर्श हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य पिंकू शेख, जिला कार्यालय सचिव मिथिलेश घोष, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष इस्लामाइल रहमान, मोबारक हुसैन, प्रकाश सिंह, हैदर शेख, आलमगीर आलम, साफु शेख, यूसुफ खान, नजरुल इस्लाम, रफीकुल इस्लाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है