पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलगापाड़ा सहित प्रखंड के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बुधवार को आयुष्मान भवः कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गयी. डॉ मंजर आलम ने बताया कि योजना के पात्र नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हर महीने की 21 तारीख को होता है, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें और योजना का लाभ उठा सकें. मौके पर डॉ गंगा शंकर साह, डॉ प्रीतम कुमारी, बीपीएम प्रभात दास, एएनएम बबिता कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है