हिरणपुर. थाना क्षेत्र के तारापुर गांव के पास शुक्रवार को पिकअप के धक्के से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. हादसा हिरणपुर–पाकुड़ मुख्य मार्ग पर हुआ, जब पाकुड़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ( डब्ल्यूबी 45बी/6153) ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार पथरिया (साहिबगंज) निवासी चेरकु साहा (32), उनकी पत्नी बसंती देवी (26), पुत्री डोली कुमारी (10) और एक अन्य बच्चा घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. चेरकु साहा की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, उनकी पत्नी को सिर में चोटें आई हैं और दोनों बच्चों को भी हल्की चोटें लगी हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना के एएसआइ किशोर टुडू और दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप वाहन को जब्त कर थाना ले आए. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि वाहन और चालक पुलिस अभिरक्षा में हैं. मामले की जांच की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है