हिरणपुर. अवैध तरीके से बालू परिवहन को लेकर गुरुवार को जिला टास्क फोर्स टीम ने हिरणपुर क्षेत्र में औचक छापेमारी अभियान चलाया. एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में डीएमओ राजेश कुमार, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह सहित पुलिस बल ने छापेमारी की. छापेमारी में हाथीगढ़ मोड़ के निकट बिना माइनिंग चालान के पांच बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. वहीं मौके से सभी ट्रैक्टर चालक भाग निकला. इस बाबत डीएमओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच बिना माइनिंग चालान के ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, जिसे हिरणपुर थाने की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है