लिट्टीपाड़ा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू व जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी ने जेएफसीआइ गोदाम में चावल के स्टॉक का जायजा लिया. इस दौरान प्रीतिलता मुर्मू ने डाकिया योजना के तहत अनाज का बोरा-पैकिंग कर रही सखी दीदियों से मजदूरी के बारे में पूछताछ की. दीदियों ने बताया कि 35 किलोग्राम अनाज भरने पर उन्हें 12 रुपए मजदूरी तय है, लेकिन धागा खरीदने और सिलाई मशीन ठीक कराने के लिए दो रुपए काट लिये जाते हैं, जिसके कारण उन्हें 10 रुपए ही मिलते हैं. उन्होंने मजदूरी दर बढ़ाकर 15 रुपए करने की मांग की. प्रीतिलता मुर्मू ने जेएसएलपीएस के बीपीएम से प्रति बोरा मजदूरी में दो रुपए की कटौती का कारण पूछा. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार से गोदाम में भंडारित अनाज की मात्रा और संख्या का लेखा-जोखा लिया. गोदाम प्रबंधक ने बताया कि जून 2025 का अनाज 27 मई तक प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलरों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पहुंचा दिया गया है. दोनों अधिकारियों ने नावाडीह की महिला विकास डीलर और जबरदहा के डीलर राजकुमार भगत के राशन दुकान का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है