25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाल कार्डधारियों में एक से 15 जून के बीच करें राशन का वितरण : एमओ

महेशपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई.

महेशपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई. बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए. एमओ ने सभी डीलरों को निर्देशित किया कि लाल और पीला राशन कार्डधारियों को जून और जुलाई का राशन एक से 15 जून के बीच तथा अगस्त का राशन 16 से 30 जून के बीच वितरित करें. सभी डीलरों को ई-केवाईसी 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरी करने को कहा. बैठक में अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 का लंबित चीनी का वितरण जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया. साथ ही वितरण के समय डीलरों को यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य किया गया है. बैठक के दौरान डीलरों ने भी अपनी समस्याएं एमओ के समक्ष रखी. उन्होंने बताया कि डीलरों का कमीशन एनएफएस 2024 से मई 2025 तक एवं ग्रीन कार्ड जनवरी 2024 से मई 2025 तक का भुगतान अब तक लंबित है, जिस पर विभागीय पहल की आवश्यकता है. बैठक में डीलर संघ के अध्यक्ष असादुल अंसारी, मिलन शेख, शैलेश चौरसिया, गोल्डेन सिंह, शंकर भगत सहित कई डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel