हिरणपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ दिलीप टुडू की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की तैयारियों पर चर्चा की गयी. टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. इसके तहत पांच वर्ष पूर्व जो टीबी के मरीज थे उनके परिवारों की जांच करने, मधुमेह के मरीजों, कुपोषित, धूम्रपान करने वाले, शराब का सेवन करने वाले, एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को लक्षित कर उसकी जांच करने पर जोर दिया जाएगा. कालाजार, मलेरिया फाइलेरिया रोग रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर सीओ मनोज कुमार, उप प्रमुख गनी मोमिन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के बीपीओ किशन भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है