24 दिसंबर फोटो संख्या- 04 कैप्शन- कार्यक्रम प्रस्तूत करती बच्चियां प्रतिनिधि, पाकुड़. शहर के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को क्रिसमस मनाया गया. मौके पर छात्रों ने सांता क्लॉज बनकर गिफ्ट बांटे, जिनमें खिलौने, चॉकलेट शामिल रहा. इसी कड़ी में डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय परिवार की ओर से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने किया. आकर्षक चरनी में बालक यीशु मसीह को रखकर सजाया गया. इसके बाद नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हे बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने भी यीशु मसीह के जन्म पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के प्रेम और त्याग के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया. वहीं एलीट पब्लिक स्कूल में भी क्रिसमस महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई. गीत, नृत्य, नाटिका के माध्यम से बच्चों ने क्रिसमस के वास्तविक संदेश प्रेम, शांति, त्याग और मानवता को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बच्चों की सांता क्लॉज की रंग-बिरंगी वेशभूषा रही. मौके पर निदेशक अरविंद साह, सह-निदेशक अनुपम आनंद, प्राचार्य अभिजीत रॉय आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

