महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखते हुए पूजा अर्चना की. महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे पूजा कर रक्षा सूत्र बांधा. महेशपुर बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, ग्वालपाड़ा शिव मंदिर के अलावा अंबेडकर चौक के समीप पीडब्ल्यूडी प्रांगण और गडबाड़ी सहित अन्य जगहों के वट वृक्ष के पास विवाहिताओं की काफी भीड़ रही. पूजा के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. इस दौरान पुरोहित ललित तिवारी, विष्णु पांडा, बाबू तिवारी ने वट सावित्री पूजा करने आए सुहागिनों को सावित्री सत्यवान की कथा सुनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है