ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हो रही भारी परेशानी
पाकुड़िया. प्रखंड के डोमनगड़िया पंचायत में लाखों रुपये की लागत से आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माणाधीन है. एक साल बीत जाने के बाद भी वह अधूरा पड़ा है. इस वजह से ग्रामीणों को अब तक समुचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. वर्तमान में डोमनगड़िया गांव में एक किराए के मकान में उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है, जो बेहद सीमित जगह में है. इससे बड़बिल्ला, गोपालनगर, मधुपुर समेत आसपास के गांवों के लोगों को इलाज के लिए पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण शिवधन सोरेन, कार्तिक लेट, होपना सोरेन, रूपलाल किस्कू, मानवेल मरांडी, सुंदरी टुडू, इलिसा सोरेन, शंकर दास, रुपाई हेंब्रम, सुभाष हेंब्रम, कृष्णा दास और रमेश हेंब्रम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सरकारी भवन नहीं होने के कारण उन्हें इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट जाना पड़ता है. इससे जहां अधिक खर्च होता है, वहीं समय और संसाधनों की भी बर्बादी होती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण पूरा कराने की मांग की है, ताकि उन्हें अपने ही गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.क्या कहते हैं मुखिया
नया सरकारी अस्पताल भवन चालू नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. नया अस्पताल भवन जल्द चालू करने की आवश्यकता है, ताकि मरीजों की परेशानी न हो.-सुभाष हेंब्रम, मुखिया
निजी भवन में चल रहे अस्पताल की दूरी हमारे गांव से बहुत ज्यादा है. इसलिए यहां के ज्यादातर लोगों को नजदीकी पश्चिम बंगाल के रामपुहाट इलाज कराने के लिए चले जाते हैं.– शंकर दास, ग्रामीण
अभी भाड़े के मकान में उपस्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. यहां जगह छोटा होने के कारण मरीजों की जांच करने में काफी परेशानी होती है. इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करायेंगे.-शुष्मा कुमारी टुडू, सीएचओ
बोले अधिकारी
उपायुक्त के आदेशानुसार ठेकेदार को 30 अप्रैल तक ही उप स्वास्थ्य केंद्र भवन हैंडओवर करना था, लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन कंप्लीट नहीं हुआ है. इसके कारण परेशानी हो रही है. -डॉ भरत भूषण भगत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है