22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में सीआइएसएफ के जवान गिरफ्तार

हिरणपुर. आसनजोला गांव में 8 मार्च को एक 19 वर्षीय युवती सोनोती मरांडी की हत्या मामले में पुलिस ने धनबाद बीसीसीएल में तैनात सीआइएसएफ के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कार्रवाई, हिरणपुर थाना क्षेत्र के आसनजोला गांव में 8 मार्च को हुई थी घटना हिरणपुर. थाना क्षेत्र के आसनजोला गांव में 8 मार्च को एक 19 वर्षीय युवती सोनोती मरांडी की हत्या मामले में पुलिस ने धनबाद बीसीसीएल में तैनात सीआइएसएफ के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंगलवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि मृतका के पिता मिस्त्री मरांडी की शिकायत पर थाना कांड संख्या 26/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, जिसमें एसआइ सूर्यकुमार राम, गौरीशंकर प्रसाद, गोपाल कुमार महतो, एएसआइ दिलीप कुमार, किशोर टुडू शामिल थे. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सोमवार को धनबाद के कतरासगढ़ से साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के छोआ केंदुआ निवासी सीआइएसएफ के जवान सोनोत सोरेन को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने मृतका से अवैध संबंध होने और हत्या में तीन अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel