22 मार्च फोटो संख्या-08 कैप्शन- वर्चुअल माध्यम से बैठक करते उपायुक्त नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की. उन्होंने प्रोजेक्ट समावेश के तहत विशेष रूप से पीवीटीजी मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, थर्ड जेंडर मतदाताओं, युवा मतदाताओं और वयोवृद्ध मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि 22 मार्च से 25 मार्च तक मिशन मोड में घर-घर जाकर अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान मतदाता सूची के शुद्धीकरण का भी कार्य किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग, पेंशन संबंधी आंकड़े, जन्म-मृत्यु पंजीकरण और आपूर्ति विभाग के आंकड़ों का उपयोग कर पात्र मतदाताओं की पहचान की जाय. यह भी कहा कि कार्य की नियमित समीक्षा की जायेगी और प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन संलग्न प्रपत्र में रिपोर्ट तैयार कर अपराह्न चार बजे तक जिला निर्वाचन शाखा को भेजनी होगी. उन्होंने अधिकारियों से अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया, ताकि अधिकतम पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है