पाकुड़ नगर. भाजपा के प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी व जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने बुधवार पत्रकारों को संबोधित किया. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि महेशपुर थाना अंतर्गत पीर पहाड़ के निकट बाहा पर्व में शामिल होने पर थाना प्रभारी ने उन पर शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया, जिसके आधार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि बाहा पर्व संताल समाज का महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शामिल होने के बावजूद कानून व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाया जाना समझ से परे है. उन्होंने इसे संताल समाज की आस्था पर प्रहार और आदिवासी समुदाय का अपमान बताया. वहीं, जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया. कहा कि महेशपुर थाना प्रभारी ने बदले की भावना से यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि नौ मार्च को दुर्गा मरांडी ने बहला-फुसलाकर 100 लोगों को एकत्र कर बाहा पर्व मनाया, जबकि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. बताया कि 72 घंटे बाद अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव और तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने महेशपुर विधायक एवं राजमहल सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप से थाना प्रभारी ने यह कार्रवाई की है, जिसे भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा ने मांग की है कि अगले 48 घंटे में थाना प्रभारी दुर्गा मरांडी से माफी मांगे, अन्यथा भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी. पत्रकार वार्ता में चंडालमारा के मुखिया धनेश्वर हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला महामंत्री रूपेश कुमार भगत, राजू मुर्मू, प्रधान बिरजू मरांडी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह, नागेश्वर हेंब्रम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

