10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज आधी रात से प्रभु यीशु का मनेगा जन्मोत्सव

पाकुड़. जिले में इन दिनों क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है. जिले भर में क्रिसमस मनाने को लेकर चर्चों में तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जिले भर में क्रिसमस मनाने को लेकर चर्चों में तैयारी पूरी प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में इन दिनों क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है. जिले भर में क्रिसमस मनाने को लेकर चर्चों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. चर्चों को रंगबिरंगी लाइटों से सजायी गयी है. मेथाडिस्ट चर्च के जिला अधीक्षक स्टीफन सोरेन ने कहा कि चर्च में क्रिसमस की तैयारी पूरी हो गयी है. गुरुवार आधी रात से यीशु का जन्मोत्सव पर अनुष्ठान किए जायेंगे. परंपरागत रीति-रिवाज के अनुसार महिमा गान, बाइबल पाठ का निर्वहन किया जायेगा. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की घोषणा की जायेगी. बताया कि प्रभु यीशु इस दुनिया में इसलिए आए कि मानव का कल्याण हो सके. उन्होंने प्रेम दया और शिक्षा का संदेश दिया है. वे चाहते हैं कि हम सब एक साथ मिलकर रहे. दूसरों के साथ प्रेम बांटे और एक दूसरे के लिए जीना सीखें. इन्हीं संदेशों के साथ बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू होगा. क्रिसमस के अवसर पर मिशन मैदान स्थित चर्च के समीप छोटे मेले का आयोजन किया जाता है. मेले का आनंद बच्चे जमकर लेते हैं. साथ ही ईसाई धर्मावलंबियों के द्वारा कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है, जो काफी मनमोहक होता है. ढोल नगाड़ों के साथ कीर्तन आयोजित होते हैं. लोग नाचते कूदते चर्च परिसर में आते हैं और एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं. वहीं युवक-युक्तियां कैंडल जलाकर प्रभु के संदेश को याद कर देश कल्याण की कामना करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel