मोगलाबांध में सिदो-कान्हू चौक के समीप सड़क हादसा पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के मोगलाबांध सिदो-कान्हू चौक के समीप बुधवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोगलाबांध गांव निवासी पूरण वर्मा (46) के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरण वर्मा बुधवार की रात अपने घर मोगलाबांध से पाकुड़िया की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान राजदाहा ग्रामीण बैंक के पास सड़क पर रखे स्टॉपर से उनकी बाइक टकरा गयी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को तत्काल पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ गंगा शंकर साह ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. डॉक्टर के अनुसार, पूरण वर्मा के माथे पर गंभीर चोट लगी थी. परिजन उन्हें इलाज के लिए पहले पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दुर्गापुर अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश, दुर्गापुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही पूरण वर्मा ने दम तोड़ दिया. पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है