पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने फुलझींझरी एवं राजपोखर पंचायत में जलमीनार, बिरसा हरित ग्राम योजना, भष्मक, अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. फुलझींझरी पंचायत में मेहमुबा बेगम और सलीमा बीबी के अबुआ आवास योजना का जायजा लिया. वहीं राजपोखर पंचायत के बोलको गांव में कीस्टो मुर्मू के सिंचाई कूप निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होंने बीपीओ जगदीश पंडित को प्राक्कलन के अनुरूप व समय सीमा के साथ कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया अरविंद टुडू, एइ रोहित गुप्ता, जेइ लालू रविदास, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है