महेशपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 15वें वित्त आयोग की राशि खर्च करने, भस्मक, सेग्रीगेशन बिन, हैंड वाश यूनिट व वाटर प्यूरिफायर लगाने की स्थिति, खराब जलमीनार की रिपोर्ट फोटो के साथ जमा करने, आदर्श पंचायत का फोटो, रॉयल्टी, लेबर सेस जमा करने की स्थिति, ज्ञान केंद्र की स्थिति, मोबाइलाइजर, वित्तीय वर्ष 2025-26 की पूर्ण और लंबित योजनाओं की सूची की समीक्षा की गयी. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक साएम अख्तर, एइ, जेइ आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

