हिरणपुर. प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल में गुरुवार को प्रशिक्षण प्राप्त 27 छात्राओं के बीच नियुक्ति- पत्र बांटा गया. इस दौरान गुरुकुल के प्राचार्य प्रवीण सिन्हा, शिक्षक एवं ट्रेनर मौजूद रहे. इसके पश्चात छात्राओं की ओर से स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य ने बताया कि मोबाइल व अन्य टेक्निकल प्रशिक्षण प्राप्त 27 छात्राओं को नियुक्ति-पत्र दिया गया, जिन्हें 25 मई को टाटा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बेंगलुरु रोजगार के लिए भेजा जायेगा. इनका काम आईफोन एवं स्मार्टफोन को एसेंबल करना होगा. मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुण कुमार एक्का, ट्रेनर गोपाल कुमार प्रजापति, अनुज सिंह, एमआइएस रामविलास कुमार, रामप्रवेश सिंह, संतोष कुमार, साम्वेल सोरेन, वार्डन हेमलता मरांडी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है