20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी के आयोजन में प्रशासन की भूमिका सहयोगात्मक नहीं रहा : भाजपा

पाकुड़ नगर. भाजपा के प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी व जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने एक प्रेस वार्ता कर रामनवमी के आयोजन को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाये.

पाकुड़ नगर. भाजपा के प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी व जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने एक प्रेस वार्ता कर रामनवमी के आयोजन को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाये. जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि 6 अप्रैल को पाकुड़ नगर में रामनवमी के पावन अवसर पर विभिन्न आयोजकों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. स्थानीय लोगों और आयोजन समितियों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया, लेकिन प्रशासन की भूमिका सहयोगात्मक नहीं रहा, जो आश्चर्यजनक है. उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल की आधी रात को रामनवमी आयोजन समिति के सदस्यों को नगर थाना बुलाया गया और तड़के सुबह लगभग 4 बजे तक अघोषित रूप से हिरासत में रखा गया. बाद में बॉन्ड भरवाकर उन्हें छोड़ा गया. इतना ही नहीं, उसी रात अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी कर नगर थाना से जांच प्रतिवेदन प्राप्त न होने के कारण झीकरहाटी, नबीनगर सहित 9 गांवों में शोभायात्रा पर रोक लगा दी गयी. भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया कि अगर नगर थाना समय पर जांच प्रतिवेदन नहीं दे सका, तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. भाजपा नेताओं ने कहा कि इस पूरे मामले पर राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और चंपई सोरेन ने ट्वीट कर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. इन बयानों के बाद ही प्रशासन हरकत में आता नजर आया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई में स्थानीय सांसद और विधायक की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकुड़ विधायक ने चुप्पी साध रखी है और राजमहल सांसद ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है. भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और मांग की कि सभी धर्मों के त्योहारों को समान दृष्टिकोण से देखा जाए. मौके पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी और जिला महामंत्री रूपेश भगत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel