इलाज के लिए अस्पताल में तड़पती रहीं गर्भवती महिलाएं, हंगामे के बाद पहुंचाया गया प्रसव कक्ष
राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल में ऑन डय़ूटी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गुरुवार को भी गर्भवतियों से अवैध वसूली किया गया. इसका विरोध करने वाली गर्भवती को स्वास्थ्य कर्मी प्रसव के लिए प्रसव कक्ष के अंदर नहीं जाने नहीं दे रहे थे. वहीं राशि नहीं देने वाली तीन महिलाएं प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. इसकी सूचना जब झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद को मिली, तो वे अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद अहले सुबह से प्रसव पीड़ा से तड़पती तीन गर्भवती को भरती किया गया.
हो सकता है इंफेक्शन
नवजात को जिस तरह से प्रसव वार्ड में गंदे कपड़े में लपेट कर रखा गया है, उससे उसे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ गया है.
जांच की मांग
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने कहा कि अस्पताल में कु व्यवस्था का आलम है. प्रबंधन की लापरवाही के कारण जच्चा व बच्च असुरक्षित है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खुले आम गर्भवती से अवैध वसूली की जा रही है. अस्पताल के पदाधिकारी मौन है. उपायुक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये.
क्या कहते हैं सीएस
साहिबगंज के सिविल सजर्न एके सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.