अमड़ापाड़ा : प्रखंड के बोहरा पंचायत अंतर्गत लोवाटोला में दो दोस्तों के बीच हो रहे झगड़े को सलटाने गयी 50 वर्षीय धनमुनी हेंब्रम की हसुआ से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना 16 मार्च की है. सीरील मुमरू व स्टीफन मुमरू आपस में झगड़ रहा था. इस दौरान धनमुनी दोनों को समझा-बुझाकर झगड़ा सलटाने गयी थी. सीरील ने हसुआ से धनमुनी का गला रेत दिया, जिसमें घटना पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद आरोपित ने निर्मला मरांडी, अंशु मुमरू एवं महेंद्र मुमरू को भी जख्मी कर दिया. घटना के बाद वह फरार हो गया. मामले को लेकर कनगोई मुमरू के बयान पर थाने में कांड संख्या 15/14 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.