पाकुड़ : जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर झारखंड असंगठित कामगार मोरचा द्वारा लोक शिक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से लोगों से लोकसभा चुनाव में जागरूक होकर मतदान करने की अपील की गयी. अपने संबोधन में मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवाल पांडेय ने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड का भविष्य तय करेगा और हमे अपना मत का सदुपयोग कर झारखंड की ताकत को दिल्ली में स्थापित करना है.
उन्होंने लोगों से मतदान के पूर्व वर्तमान सांसद की कामकाज की समीक्षा करने की भी अपील की. अपने संबोधन में श्री पांडेय ने कहा कि नन बैंकिंग कंपनी में जमा पैसा को निवेशकों को वापस कराने के लिए लड़ने वाले को समर्थन देने पर विचार किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में नुरुल हक, काशीनाथ, अनवर, मुसलेउद्दीन, कादिर खान, सुभाष कुमार, कयूम शेख आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.