पाकुड़ : शहर के थानापाड़ा स्थित अपरना मार्केट कॉप्लेक्स में मंगलवार को इसाफ स्मल प्राइवेट बैंक के सौजन्य से विश्व जल दिवस के मौके पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसका उदघाटन मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, दुमका के एसो यूएसबी के कुनाल कुमार, पाकुड़ शाखा प्रबंधक नयन चन्द्र साह, एरिया मैनेजर विप्लब भट्टाचार्य सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जिला परिषद अध्यक्ष श्री मुर्मू ने कहा कि पानी हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है. इसलिए हम सभी को जल का संचय करना चाहिए. साथ ही बैंक के अधिकारियों ने जल संचय व दूषित जल से होने वाली बीमारी के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर जितेन्द्र मंडल, सुजीत दास, उज्ज्वल साह, विशाल मिश्रा, रविन्द्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे.