Advertisement
भारतीय संस्कृति में संस्कार अहम
पाकुड़ : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार पाकुड़ की ओर से श्री राधा कृष्ण मंदिर तांतीपाड़ा में बाल संस्कार शाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बद्री प्रसाद तिवारी एवं शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि उपजोन साहेबगंज से आये वीरेंद्र चौधरी, डॉअशोक कुमार सिंह, श्रीमति संगीता राय एवं जिला […]
पाकुड़ : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार पाकुड़ की ओर से श्री राधा कृष्ण मंदिर तांतीपाड़ा में बाल संस्कार शाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बद्री प्रसाद तिवारी एवं शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि उपजोन साहेबगंज से आये वीरेंद्र चौधरी, डॉअशोक कुमार सिंह, श्रीमति संगीता राय एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण मूर्ति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. संस्कार शाला कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि प्रत्येक देश की संस्कृति होती है संस्कृति के उत्थान पतन से देश का उत्थान पतन निर्भर है. भारतीय संस्कृति में संस्कारों का विशेष महत्व है.
इस पुण्य भूमि में देव मानव , महामानव पैदा हुए तो केवल संस्कारों के बल पर ही पैदा हुए. कुसंस्कारी बालक की पीड़ा, समाज को 100 वर्षों तक झेलनी पड़ती है. जन्म और मृत्यु मनुष्य के हाथ में नहीं है लेकिन इसके मध्य का जीवन मनुष्य के हाथ में है. यदि उसे संभाल संवार लें तो वह मानव से महामानव बनता चला जायेगा और यह सब संभव होगा संस्कार के बल पर ही.
ऋषि परंपरा गुरुकुल परंपरा के अनुकूल गायत्री परिवार द्वारा सरस्वती महिला मंडल की संचालिका कुमारी मधुलिका, प्रीति वर्मन, सुषमा प्रसाद, साधना ओझा, बबीता मंडल एवं मोनी कुमारी को आचार्य के रूप में मार्गदर्शिका के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया. बाल संस्कार शाला में पंजीकृत बालकों को प्रत्येक रविवार को संध्या दो घंटे का वर्ग में समयानुसार क्रमवार वंदना ध्यान जप, प्राणायाम शुभकामना, धरती माता को प्रणाम के पश्चात प्रेरणाप्रद कहानियां, प्रेरक प्रसंग महापुरुषों का बचपन, सदवाक्य सदविचार, बाल संस्कार जीवन विद्या स्वस्थ रहने की कला शिष्टाचार इत्यादि संस्कारयुक्त विद्या का संस्कार बच्चों को दिया जायेगा.
इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख श्री जनार्दन ठाकुर, सत्यनारायण सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार वर्मन, लखीराम साह, घनश्याम टीवड़ेवाल, संतोष पोद्दार एवं प्रज्ञा मंडल ,महिला मंडल की अनेक सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement