अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ग्रामीण डाक सेवक
पाकुड़ : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर जिले के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार को अपने सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन संघ के जिला सचिव मदन रविदास, अनवर हुसैन के नेतृत्व में डाक सेवकों ने प्रधान डाकघर के सामने प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की.
आयोजित प्रदर्शन में असराफुल हक, सुशील कुमार मंडल, सुशील कुमार साहा, शिवमंदिर गिरी, अनारूल शेख, कंचन कुमार, नवोकुमार दास, संजय कुमार प्रमाणिक, केदारनाथ मजूमदार, कपुरचंद्र भगत आदि सक्रिय दिखे.
संघ के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने बताया कि आगामी 19 फरवरी से हड़ताली डाक सेवक प्रधान डाकघर के सामने अपने मांगों को लेकर धरना देंगे. श्री यादव ने बताया कि आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से जिले के 85 ग्रामीण डाक शाखा का काम काज पूरी तरह ठप हो गया है. हालांकि आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन प्रधान डाकघर में कामकाज प्रभावित नहीं हुआ सिर्फ लोगों के घरों तक चिट्ठयां, रजिस्ट्री आदि कागजात पहुंचने में विलंब हुआ.