हिरणपुर : जिला टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर सीतपहाड़ी क्षेत्र से ओवरलोड पत्थर लदे पांच ट्रकों को जब्त किया है. टीम में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल व एसडीपीओ संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शाम करीब 7:30 बजे सीतपहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की.
जहां पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 59 बी/1845, डब्ल्यूबी 59 बी/1849, डब्ल्यूबी 65 बी/7517, डब्ल्यूबी 93/0834 व डब्ल्यूबी 57 सी/0333 को जब्त किया. इस संबंध में एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि अवैध पत्थर ढुलाई व ओवरलोड वाहन परिचालन पर हर हाल में अंकुश लगाया जायेगा.