बरहरवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह की अध्यक्षता में सहिया साथी की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान 0-2 साल तक के बच्चे का सर्वे एवं गर्भवती का सर्वे हेड काउंट के आधार पर करने का निर्देश सहिया साथी को दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि सहिया साथी कार्य में लापरवाही बरतेंगी उसे कार्य मुक्त कर दिया जायेगा.
सिविल सर्जन साहिबगंज के निर्देश पर हेड काउंट व अन्य मामले में कार्य संतोषजनक नहीं रहने के कारण बरहरवा बीपीएम ज्ञानरंजन का वेतन पर रोक लगा दिया गया. उन्हें कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर बीटीटी कृपासिंधु रजक के अलावा सहिया साथी थे.