33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक पूरा हो राजस्व की वसूली

पाकुड़ : उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने नये समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को राजस्व मामले को लेकर एक समीक्षा बैठक किया. बैठक में विभागवार राजस्व संग्रहण व नीलामी पत्र की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह नहीं हुआ है. उपस्थित पदाधिकारियों को उपायुक्त श्री मिश्र […]

पाकुड़ : उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने नये समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को राजस्व मामले को लेकर एक समीक्षा बैठक किया. बैठक में विभागवार राजस्व संग्रहण व नीलामी पत्र की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह नहीं हुआ है. उपस्थित पदाधिकारियों को उपायुक्त श्री मिश्र ने मार्च माह तक युद्ध स्तर पर राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया.

वहीं जिला उत्पाद अधीक्षक के तीन जिला के प्रभार में होने के कारण पाकुड़ जिला में कम समय दिये जाने के मामले में उन्होंने सप्ताह में दो दिन पाकुड़ जिला में सेवा देने का निर्देश दिया. साथ ही उत्पाद विभाग द्वारा अब तक की गई छापेमारी रिपोर्ट की भी जानकारी मांगी. लक्ष्य के अनुरूप मात्र 65 प्रतिशत की वसूली पर उपायुक्त श्री मिश्र ने नाराजगी व्यक्त किया. जिला परिवहन कार्यालय को भी छापेमारी कर ओवरलोडिंग रोकते हुए राजस्व संग्रहण बढ़ाने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त श्री मिश्र ने राष्ट्रीय बचत पत्र, जिला मत्स्य कार्यालय, जिला वाणिज्य कर, जिला निबंधन, नगर परिषद सहित अन्य विभागाें की भी उन्होंने समीक्षा की तथा सभी विभाग के पदाधिकारियों को राजस्व में वृद्धि करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल, सहायक जिला खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा, आइटीडीए निदेशक लालचंद डाडेल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें