जनता दरबार में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, बीडीओ ने कहा
पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान बीडीओ सह अंचलाधिकारी जियाउल अंसारी सहित दर्जनों प्रखंडस्तरीय अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
आयोजित जनता दरबार में विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जहां दुर दराज गांवों से आये ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया. आयोजित जनता दरबार में वृद्धा पेंशन के लिए 389, आधार पंजीयन के लिए 80, बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के लिए 372, कृषि ऋण के लिए नौ, इंदिरा आवास योजना के लिए 44, खराब चापानलों की मरम्मती के लिए पांच एवं नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए एक आवेदन जमा किया गया.
मौके पर बीडीओ श्री अंसारी ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने, सरकारी विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया. मौके पर ग्रामीणों द्वारा पंचायतों में पंचायत सचिवों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की गयी जिस पर बीडीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.