मेला की तैयारियों की डीसी ने समीक्षा, कहा
पाकुड़ : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 25 नवंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित विकास मेला सह प्रदर्शनी व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को हुई.
इसकी अध्यक्षता डीसी फिदेलिस टोप्पो ने की. इसमें सभी विभागों के अधिकारियों को मेला को सफल बनाने के निर्देश दिये गये. साथ ही अधिक से अधिक परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच करने का निर्णय लिया गया. डीसी ने विभागीय अधिकारियों को मेला स्थल में विभाग की उपलब्धियों से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी संजीव शरण, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, जिला कृषि पदाधिकारी मसीह दास मिंज, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, सिविल सजर्न डा धन हेंब्रम, सभी प्रखंडों के बीडीओ आदि मौजूद थे.