पाकुड़ : जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में बुधवार को जेटेट सफल अभ्यर्थी शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसमें टेट पास पारा शिक्षकों ने सरकार से प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति शीघ्र करने की मांग की.
साथ ही प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति अबतक नहीं किये जाने पर सरकार की नीति की निंदा की. इस दौरान सरकार द्वारा शीघ्र प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नहीं की गयी, तो उच्च न्यायालय का शरण लेने का निर्णय लिया. मौके पर एकरामूल हक, मो अयूब अली, जितेंद्र कुमार, सीताराम मुर्मु, ज्योति प्रकाश, उत्तम प्रमाणिक आदि थे.