पाकुड़ नगर. जिले भर के 50 किसानों का दल पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परिभ्रमण के लिए बुधवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर के लिए रवाना हुए. यह कार्यक्रम आत्मा पाकुड़ के तत्वावधान में 21 से 25 मई तक आयोजित हो रहा है. जिला संयुक्त कृषि भवन परिसर से किसानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को मोटे अनाज और समेकित कृषि प्रणाली से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करना है. बताया कि किसान दल विश्वविद्यालय में मोटे अनाज से संबंधित फसलों की वैज्ञानिक खेती, शोध के उपलब्धियों, आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि विविधीकरण, मोटे अनाज उत्पादों का पोषण में महत्व एवं उनके उपभोग की जानकारी प्राप्त करेंगे. यह प्रशिक्षण किसानों की खेती में नवाचार लाने एवं उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. प्रशिक्षण से लौटने के बाद किसान अपने अनुभवों को अन्य किसानों के साथ साझा कर जिले में उन्नत और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है