डीडीसी को सौंपा 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन
पाकुड़ : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सोमवार को कर्मचारियों ने समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. कर्मचारी लंबित मांगों को पुरा करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित 21 सूत्री मांग पत्र डीडीसी को सौंपा.
प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिला सचिव मुकुल भट्टाचार्य, सुरेश कुमार सिंह समेत अन्य ने किया. मुकुल भट्टाचार्य ने कहा कि मांग कोई नयी नहीं है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रही. इससे पहले भी कई बार संगठन की ओर से आंदोलन किया गया है. लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला.
अब ऐसा नहीं होगा, कर्मचारियों की मांग अगर नहीं मानी गयी तो वृहद आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन को सफल बनाने में अशोक तिवारी, विजय कुमार, नारद मंडल आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.