बरहरवा/बरहेट : सावन की तीसरे सोमवारी पर बाबा गाजेश्वरनाथ की नगरी शिवगादी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. झमाझम बारिश के बीच करीब 84 हजार भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया. जलार्पण के लिए सुबह तीन बजे से ही मंदिर परिसर में कांवरियों की लंबी कतार लगी हुई थी.
इसमें काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. श्रद्धालुओं ने पूजा–अर्चना की मंगलकामना की. इस दौरान जलार्पण के लिए मंदिर परिसर से वाहन स्टैंड तक लगभग दो किलोमीटर से भी अधिक दूर तक लंबी लाइन लग गयी थी.
इधर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रबंध समिति की ओर से सुबह तीन बजे ही गर्भगृह का पट खोल दिया गया था. इसके बाद जलाभिषेक शुरू हुआ. सुबह के सात बजे तक लगभग 25 से 30 हजार कांवरिया जलार्पण कर चुके थे.
सोमवारी की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ने पहले से ही व्यापक व्यवस्था कर रखी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी भी व्यवस्था में जुटे हुए थे.